Ganga Prime: यूपी में Coronavirus पर काबू कब?|ABPGanga
nancyb | 29 Jun 2020 11:56 AM (IST)
एबीपी प्राइम में देखिए यूपी में कोरोना वायरस पर काबू कब? यूपी में कोरोना के मामले अब 22 हजार के पार हो गए हैं. हालांकि, प्रदेश में रिकवरी रेट बेहतर है. जुलाई में घर-घर जाकर कोरोना की टेस्टिंग की व्यवस्था की जा रही है. वहीं, पेट्रोल-डिजल के दाम आसमान छू रहे हैं. एक बार फिर इनके दामों में बढ़ोतरी हुई है.