Ballia Firing कांड से अधिकारियों ने नहीं लिया कोई सबक, फिर आई हाथापाई की नौबत| Ganga Prime|ABP Ganga
ABP Ganga | 29 Oct 2020 11:40 PM (IST)
बलिया में फायरिंग कांड की घटना के बाद भी अधिकारियों ने कोई सबक नहीं लिया. यहां एक बार फिर विवाद होते होते बच गया. गांव में जांच टीम के अधिकारियों के सामने ही दो गुट भिड़ गये. जमकर हाथपाई और बवाल हो गया, जबकि जांच अधिकारी मूक दर्शक बन देखते रहे. मौके पर पर्याप्त पुलिस बल नहीं था. विवाद इतना बढ़ा कि अधिकारियों को बीच में जांच पड़ताल को रोकना पड़ा.