Hathras कांड को Supreme Court ने बताया भयावह| Ganga Prime| ABP Ganga
ABP Ganga | 06 Oct 2020 10:42 PM (IST)
हाथरस कांड को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जाहिर कर दी है. इतना ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार से मामले के गवाहों की सुरक्षा को लेकर भी जवाब तलब किया है. तो वहीं दूसरी तरफ हाथरस कांड की जांच में तेजी लाने के लिए आज एसआईटी और जिला जज पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. वहीं, सुप्रीम कोर्ट से प्रदेश सरकार ने मामले की निगरानी की गुहार लगाई है. दूसरी तरफ वामदलों का प्रतिनिधमंडल भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा. जिसमें, सीताराम येचुरी, डी राजा, वृंदा करात समेत कई लेफ्ट नेता मौजूद थे. जहां एक तरफ मामले की सुनवाई कोर्ट में हो रही है , तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार पूरे मामले को भड़काने के आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. जिसमें पुलिस ने पीएफआई के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिन पर हाथरस में जातीय दंगा भड़काने की कोशिश करने का आरोप है. इसके अलावा लखनऊ में सपा ने हाथरस कांड को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.