Lucknow के मलीहाबाद में युवक की मौत पर बवाल, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज| Ganga Prime
ABP Ganga | 11 Sep 2020 09:55 PM (IST)
लखनऊ में मलीहाबाद में युवक की मौत को लेकर लखनऊ- हरदोई रोड जाम कर परिजनों ने प्रदर्शन किया. पूरा वाकया मलिहाबाद थाना क्षेत्र के दिलावर नगर गांव का है. आपको बता दें कि युवक की मौत को पुलिस हादसा बता रही जबकि परिजनों का कहना है कि ये हत्या है. आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने हंगामा किया है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था.