Mukhtar Ansari के करीबियों में कार्रवाई का खौफ, खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया अवैध निर्माण| Ganga Prime
ABP Ganga | 07 Nov 2020 10:09 AM (IST)
गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के करीबियों में प्रशासन की कार्रवाई का खौफ देखने को मिल रहा है. नोटिस के बाद मुख्तार के करीबी खुद होटल तोड़ रहे हैं. मुख्तार के करीबी आजम ने खुद अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू करवा दिया है. बता दें कि मुख्तार एंड कंपनी पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है.