Sharjeel Imam का क्या होगा, इस कारण जेल में है बंद| Ganga Prime| ABPGanga
ABP Ganga | 06 Nov 2020 08:39 PM (IST)
राष्ट्रद्रोह के मुकदमे में जेल की हवा खा रहे जेएनयू के छात्र नेता शरजील इमाम को जमानत मिलेगी या नहीं ये 12 नवंबर को तय होगा. इससे पहले वकीलों ने पहले बेल एप्लिकेशन को निचली अदालत में डाला था, जहां निचली अदालत ने जमानत खारिज कर दी है. जिसके बाद सत्र न्यायालय में जमानत के लिए शरजील के वकील द्वारा अर्जी दायर की गई है, जिस पर सत्र न्यायालय ने 12 नवंबर की तारीख तय की है. दरअसल, AMU में सीएए, एनआरसी विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों के धरने को संबोधित करने का शरजील इमाम का एक वीडियो वायरल हुआ था. शरजील वीडियो में देश को बांटने संबंधी बयान दे रहा था. शरजील इमाम ने दिल्ली, असम में भी राष्ट्र विरोधी बयान दिए थे. जिस पर अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन, दिल्ली और असम में राजद्रोह के अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए थे.