Ghaziabad की इस कॉलोनी में लगे 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर| Ganga Prime| ABP Ganga
ABP Ganga | 24 Sep 2020 09:42 PM (IST)
गाजियाबाद और मेरठ में इन दिनों एक बार फिर से कई लोगों ने अपने घरों के आगे मकान बिकाऊ है के इश्तेहार चिपका दिये हैं. गाजियाबाद में एक कॉलोनी में पलायन का मामला इस वजह से सामने आया है, क्योंकि इलाके में दबंगों की वजह से अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं. तो मेरठ में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के बाद आरोपियों पर कार्रवाई ना होने से नाराज लोगों ने घरों बाहर मकान बिकाऊ है लिख दिया है.