Lucknow: सचिवालय से पकड़ा गया फर्जी पास का रैकेट | Ganga Prime |ABP Ganga
ABP Ganga | 09 Oct 2020 10:06 PM (IST)
लखनऊ में विधानसभा परिसर में बिना पास घुसने की कोशिश करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शख्स की पहचान अभय प्रताप सिंह के रूप में हुई है. अभय के पास कानपुर की गाड़ी के नाम जारी 'पूर्व विधायक' का पास लगा हुआ था, जबकि उसकी गाड़ी दिल्ली की थी. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है. अभय प्रताप सिंह नाम का शख्स दिल्ली के नंबर वाली गाड़ी लेकर विधानसभा में घुसने की कोशिश कर रहा था. उसकी गाड़ी पर कानपुर की किसी गाड़ी के नाम जारी पास लगा हुआ था. सचिवालय के गेट नंबर-7 से एंट्री करते वक्त सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया. अभय के पास एक फर्जी समीक्षा अधिकारी का आईकार्ड भी बरामद किया गया है.