केजरीवाल ने क्यों कहा- दिल्ली में फिर लगेगा लॉकडाउन | Ganga Prime
ABP Ganga | 17 Nov 2020 10:28 PM (IST)
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए. दिल्ली सरकार ने केंद्रीय गृहमंत्रालय को दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन का प्रस्ताव भेजा है. दिल्ली सरकार ने शादियों में 50 की बजाय 200 लोगों को शादियों में शामिल होने का अपना फैसला भी वापस ले लिया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के दिशा निर्देशों का उल्लंघन होने की वजह से दिल्ली में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. जिसके बाद स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन लगाने के लिए केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है.