CM Yogi का 'Operation Clean' अब Uttarakhand से भी करेगा बदमाशों का सफाया | abp Ganga
ABP Ganga | 30 Dec 2020 02:46 PM (IST)
यूपी की तरह अब उत्तराखंड STF ऑपरेशन क्लीन चलाएगी. STF की टीम टॉप 20 अपराधियों की सूची तैयार करेगी. STF ने हर साल 50 फरार अपराधी पकड़ने का टारगेट बनाया है. बता दें कि प्रदेश में बड़ी संख्या में बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.कई बदमाश दशकों से पुलिस को चकमा देने में कामयाब हैं. उत्तराखंड में करीब 200 कुख्यात बदमाश फरार चल रहे हैं. फरार अपराधियों पर 20 हजार से 1 लाख रुपये तक का इनाम है . हरिद्वार में 72 कुख्यात अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.