Srinagar नगर निगम बनाने के प्रस्ताव को हरी झंडी| Pahad Prabhat| ABPGanga
ABP Ganga | 09 Nov 2020 08:30 AM (IST)
लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड के श्रीनगर को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. श्रीनगर को नगर निगम बनाए जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है. श्रीनगर वासियों में इस फैसले से खुशी की लहर है. श्रीनगर के स्थानीय विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि सभी को साथ लेकर श्रीनगर नगर निगम की ओर अपना कदम आगे बढ़ाएंगे. धन सिंह रावत ने कहा कि नगर निगम बनने के बाद श्रीनगर का चैतरफा विकास हो सकेगा. बजट की सीमा भी 100 करोड़ रुपये होगी. जिससे श्रीनगर में पार्क से लेकर अच्छी सड़कों का निर्माण हो सकेगा.