Ramnagar Rescue : फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया | ABP Ganga Hindi
ABP Ganga | 09 Sep 2021 11:06 AM (IST)
पहाड़ों पर हुई बारिश से अचानक रामनगर के धनगढ़ी नाले ने विकराल रूप ले लिया जिसके चलते कॉर्बेट में रिटेनिंग वॉल बना रहे कॉर्बेट कर्मी और मजदूर पानी में फंस गए. यहां करीब 10 लोग सर्पदुली रेंज में इस नाले पर सड़क की क्षतिग्रस्त दीवार को बना रहे थे. आपको बता दें कि, ये रोड ढिकाला को जोड़ता है. जिस पर अचानक आए पानी को देखकर सभी लोग टापू की ओर भागे लेकिन पानी इतना तेज था कि, इसने टापू की मिट्टी को भी काटना शुरू कर दिया. हालांकि, गनीमत ये रही कि, धनगढ़ी गेट से कॉर्बेट का स्टाफ समय पर पहुंच गया और रस्सी की मदद से सभी लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया..