Joshimath आपदा का एक महीना पूरा, विस्थापन करने का मामला अभी भी अटका ?
ABP Ganga | 02 Feb 2023 11:43 AM (IST)
जोशीमठ आपदा को एक महीना पूरा हो गया है. आपदा के एक महीने बाद भी विस्थापन का मामला अटका हुआ नजर आ रहा है. आपदा प्रभावित परिवारों के लिए सरकार अभी तक कोई ख़ास फैसला नहीं ले पाई है. बता दें की 8 एजेंसियों को आपदा की जांच की जिम्मेदारी मिली है. 5 एजेंसियों ने NDMA को रिपोर्ट सौंपी है. जांच और विस्थान पर अभी भी काम होना बाकी है.