Corbett Park के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू | Pahad Prabhat | ABP Ganga
ABP Ganga | 01 Nov 2020 11:33 AM (IST)
रामनगर में कॉर्बेट पार्क के लिए आज से ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है. 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए पार्क का गार्जिया जोन खुलेगा. सुबह और शाम की शिफ्ट में 30 जिप्सियां चलेंगी. पहले 15-15 जिप्सियां दोनों शिफ्टों में चलती थीं.