CM Tirath और पूर्व CM Trivendra Rawat में क्यों शुरू हुआ वार पलटवार?
ABP Ganga | 18 Jun 2021 12:24 PM (IST)
हरिद्वार में कोविड टेस्टिंग फर्जीवाड़े के मामले में सीएम तीरथ रावत और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत आये आमने सामने। सीएम तीरथ ने कहा की त्रिवेंद्र रावत के समय हुआ ये घोटाला जबकि पूर्व सीएम ने कहा की जांच होने दीजिये पता चल जायेगा की टेंडर कब पास हुआ है।