CM Pushkar Dhami का चंपावत और खटीमा दौरा आज, ये रहेगा पूरा कार्यक्रम | Pahad Prabhat
ABP Ganga | 01 Apr 2022 10:35 AM (IST)
आज सीएम धामी चंपावत और खटीमा के दौरे पर हैं...आज चंपावत पहुंचकर सीएम धामी प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले की विधिवत शुरुआत करेंगे...आपको बता दें कि पिछले 2 साल से कोविड-काल के कारण उत्तराखंड का प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले का आयोजन नहीं हो सका था...इस मेले में दूर दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं... साथ ही आज मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात भी करने वाले हैं....विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद ये पहला मौका है....जब सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने वाले हैं...