आज दिनभर की बड़ी खबरें फटाफट देखें | Khabarein Tabadtod | 11 April
ABP Ganga | 11 May 2021 10:28 PM (IST)
कोरोना केस के मामले में यूपी के लिए थोड़ी राहत. 20 हजार 463 कोरोना के नये मामले आये सामने. 24 घंटे में प्रदेश में 2 लाख 33 हज़ार 603 कोरोना टेस्ट हुए. कल प्रदेश में 2,33,705 सैंपल्स की जांच की गई, अब तक प्रदेश में कुल 4,34,04,184 सैंपल्स की जांच की गई है. लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खां की हालत गंभीर. हाई ऑक्सीजन स्पोर्ट की वजह से ICU में रखा गया.