यूपी में काम नहीं करोगे...तो रिटायर कर दिए जाओगे ! | Baat To Chubegi
ABP Ganga | 25 Mar 2021 09:09 PM (IST)
यूपी में अफसरों की मनमानी और लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी। अब एक ही नियम काम करेगा, जो काम करेगा वो टिकेगा और जो लापरवाही या अनुशासनहीनता करेगा उसका विकेट गिरेगा. अब सरकार की नजर उन अफसरों पर है जो हिदायत देने के बाद भी लापरवाह बने हुए हैं योगी सरकार के इस फैसले से यूपी के पूर्व डीजीपी डॉ.एमसी द्विवेदी ने खुशी जताई है.