Akhilesh के 'रमजान' इशारा का मतलब क्या समझा जाए ? | Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 22 Mar 2023 10:45 PM (IST)
एक तरफ धार्मिक आयोजन को लेकर सियासी जंग तेज है...तो दूसरी तरफ... त्योहारों पर छुट्टी वाली महाभारत शुरू हो गई है... आज नवरात्र के पहले दिन संसद में सरकारी अवकाश घोषित किया गया... ये फैसला...सपा के सांसदों को बुरी तरह चुभ गया... एसटी हसन ने कहा कि संसद में आज की छुट्टी... केवल एक समुदाय को खुश करने के लिए दी गई है...एसटी हसन ने कहा कि उन्हें छुट्टी से कोई आपत्ति नहीं है... तकलीफ तो इस बात की है कि ऐसे फैसले...हर धर्मों को ध्यान में रखकर क्यों नहीं लिये जाते... एसटी हसन की इस बात का अखिलेश ने इशारों-इशारों में समर्थन भी किया...