UP Politics: सपा और रालोद के बीच अगर नहीं बनी बात तो बीजेपी को हो जाएगा फायदा
ABP Ganga | 21 Apr 2023 11:15 PM (IST)
अखिलेश यादव से लेकर शिवपाल यादव तक लगातार दोहरा रहे हैं कि ...राष्ट्रीय लोक दल के साथ उनके गठबंधन में ना तो गांठ पड़ी है...और ना ही सियासी दोस्ती में दरार आई है...लेकिन पश्चिमी यूपी के बड़े शहरों में जिस तरह...दोस्ती की कसमें खाने वाले ये दोनों दल...एक दूसरे के खिलाफ ही तलवार लेकर मैदान में हैं...उसने माहौल को दिलचस्प बना दिया है...सवाल है कि अगर...आखिरी वक्त तक पेच नहीं सुलझा और सपा और रालोद के एक दूसरे के खिलाफ लड़ाई तय हो गई...तो क्या...इससे भाजपा को फायदा नहीं होगा। फिलहाल इस पर दोनों दलों के नेता चुप हैं। दावा है कि बात बिगड़ने नहीं पाएगी।