मौर्य बनाम मौर्य का सियासी इंतकाम ! Swami Prasad Maurya Vs Keshav Dev Maurya |Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 26 Jul 2022 10:24 PM (IST)
यूपी में मौर्य जाति का वोटबैंक करीब 5फीसदी का है..और इस पर दावेदारी करने वाले मौर्य नेताओं की तादाद अच्छी खासी है। लेकिन प्रमुख चेहरों में भाजपा के केशव प्रसाद मौर्य...सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य और महान दल के केशव देव मौर्य हैं। लेकिन इस वक्त मौर्य बनाम मौर्य की जैसी लड़ाई छिड़ी है..वैसी पहले नहीं देखी गई...केशव देव मौर्य जिस तरह आज...स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोलते हुए...अखिलेश यादव पर खीझ उतारने लगे...ऐसे पहले कभी नहीं देखा गया। इसलिए राजनीति के जानकार इसे नए नजरिए से देख रहे हैं। सवाल है कि जिस केशव देव मौर्य को सपा ने गठबंधन कर नई पहचान दी...आखिर वो ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं।