'Mukhtar Ansari को UP तो आना ही होगा' | Ramakant Gaur | Baat To Chubegi
ABP Ganga | 31 Mar 2021 09:57 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील रमाकांत गौर का कहना है कि कोई भी चालबाजी क्यों नहीं जाए, लेकिन मुख्तार अंसारी को यूपी आना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर मुख्तार के परिवार को लगता है कि यूपी में उनकी जान को खतरा है, तो उनको ये तथ्य किसी न्यायालय के सामने रखना होगा.