Nadda की Akhilesh को सीधी ललकार, गाजीपुर में गतिमान-युद्ध ! | Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 20 Jan 2023 09:50 PM (IST)
गाजीपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और सीएम योगी ने विपक्ष पर चुभते हुए हमले की बौछार कर दी। जेपी नड्डा ने अखिलेश सरकार की याद दिलाते हुए यहां तक कह दिया कि....अखिलेश सरकार के कटोरे में छेद था..जिससे होकर केंद्र का भेजा हुआ सारा पैसा निकल जाता था.। इस पर पलटवार में सपा ने देर नहीं की। सपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने यहां तक कह दिया कि ..आंधी सपा की चलेगी और 2024 में यूपी से भाजपा के पांव उखड़ जाएंगे।