माफिया Atique Ahmed प्रयागराज की नैनी जेल तो पहुंच गया पर खौफ अभी तक बरकरार | Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 27 Mar 2023 10:08 PM (IST)
नैनी जेल पहुंचने के बाद...अतीक की धड़कनें भले उतनी तेज नहीं हों..लेकिन इस जेल की दरो दीवार..उसे पुराने दिनों की याद दिला रही है। इस जेल से अतीक का पुराना नाता है। 1996 में अतीक अपने पिता हाजी फिरोज़ के साथ इसी जेल में बंद हुआ था। तब उसने अपराध की दुनिया की सीढ़ियां चढ़नी शुरू की थी..लेकिन अब दौर बदल चुका है..अब अतीक की माफियागिरी के मिट्टी में मिलने का वक्त आ चुका है। जेल वही है...लेकिन पहले अतीक के हौसले बुलंद थे...और अब पस्त।