मस्जिदों की अजान हो या मंदिरों का कीर्तन-भजन, मुद्दा बनाना कितना सही ? | Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 17 Mar 2021 11:42 PM (IST)
अब बात प्रयागराज की...जहां अजान को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति की शिकायती चिट्ठी से हड़कंप मच गया है. दरअसल कुलपति डॉ. संगीता श्रीवास्तव ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को चिट्ठी लिखी है. जिसमें शिकायत की है कि लाउडस्पीकर पर अजान होने की वजह से उनकी नींद में खलल पड़ रही है और इसे रोका जाना चाहिए. चुभने वाली बात ये है कि ऐसी शिकायत करने वाली इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वीसी पहली नहीं हैं. इसके पहले भी कई लोग ऐसी शिकायतें कर चुके हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट भी इसे लेकर आदेश जारी कर चुका है. बावजूद इसके अजान के लिए लाउडस्पीकर का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है और कई लोगों को इसकी वजह से दिक्कत हो रही है.