Haridwar Maha Kumbh का आगाज, Corona से निपटने से कितना तैयार ? | Baat To Chubegi
ABP Ganga | 01 Apr 2021 10:37 PM (IST)
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच आज से हरिद्वार महाकुंभ का आगाज भी हो गया है. इसके साथ ही अब धर्मनगरी में एंट्री करने वाले लोगों के लिए कोविड के लिए बनाई गई एसओपी भी जारी हो गई है. हर की पैड़ी पर आज भी श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी जा रही है. माना जा रहा था कि कुंभ के पहले दिन हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे, मगर ऐसा नजर नहीं आ रहा है। सख्त नियम को इसकी वजह माना जा रहा है.