Baat To Chubhegi :क्यों धधक उठे उत्तराखंड के जंगल? Rohit Saval | ABP Ganga
ABP Ganga | 05 Apr 2021 11:24 PM (IST)
Uttarakhand के कई जंगलों में आग की लपटें देखने को मिल रही हैं। पौड़ी से लेकर नैनीताल तक ये आग की लपटें दिख रही हैं। मामले पर संज्ञान लेते हुए अब वायुसेना के हेलीकॉप्टर इस आग को बुझाने में मदद करेंगे। देखिए ये पूरी रिपोर्ट...