कभी भी लग सकता है फिर से लॉकडाउन, ऐसा क्यों बोली डॉ. स्वाति महेश्वरी | Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 17 Mar 2021 11:45 PM (IST)
कोरोना दोबारा खतरे की घंटी बजा चुका है. 94 दिन बाद ऐसा पहली बार हुआ है. जब मंगलवार को एक दिन में 29 हजार केस सामने आए हों. कल से आज तक 10 हजार 974 केस बढ़ गए. साफ है कि पानी अब सिर तक पहुंच चुका है. 3 महीने बाद कोरोना ने दोबारा हमारे सुरक्षा चक्र को भेदना शुरू कर दिया है. वायरस का नया स्ट्रेन पहले ही देश में दस्तक दे चुका है. ये पहले से ज्यादा आक्रामक है. इसलिए पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की आज बैठक बुलाई. इसमें सतर्कता बढ़ाने और टीकाकरण अभियान पर चर्चा की गई. इस सबसे बड़ी मीटिंग से साफ संदेश दिया गया कि अब देश के हर नागरिक को पहले से ज्यादा सतर्क रहना होगा.