वायरस का कोहराम काल, कब तक बदलेगा यूपी का हाल ? | Baat To Chubegi
ABP Ganga | 30 Apr 2021 10:23 PM (IST)
कोरोना की इस घड़ी में हर आम आदमी को सुकून भरी खबर की तलाश है. पर इस दौर में निराशा की खबरें ज्यादा हैं. लेकिन अंधकार के बीच हमेशा से उम्मीद का दीया जलता रहता है. वहीं कोरोना को मात देने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ खुद मैदान में उतर चुके हैं.