Rakesh Singh ने क्यों कहा, Rahul Gandhi से CM Yogi ज्यादा धार्मिक हैं | Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 17 Mar 2021 12:27 AM (IST)
बात तो चुभेगी कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राकेश सिंह ने माना कि कांग्रेस के नेताओं की धार्मिकता बीजेपी के नेताओं से अलग है. उन्होंने कहा कि ये तो स्पष्ट है कि सीएम योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी से ज्यादा धार्मिक हैं.