किस फॉर्मूले से BJP जीतेगी 350 सीटें ? | Baat To Chubegi | Rohit Saval
ABP Ganga | 23 Jun 2021 09:56 PM (IST)
उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव हर पार्टी के लिए युद्ध की तरह है. ये महासंग्राम आर-पार का है. BJP के लिए तो ये साख के सवाल की तरह है. इसका जवाब जीत से देने की चुनौती है। इसी चुनौती के अग्निपथ के लिए BJP ने चुनावी रोडमैप तैयार किया है. पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष इसे अंतिम रूप देने के लिए दो दिन तक लखनऊ में रहे. संगठन और सरकार के नेताओं के साथ उन्होंने घंटों बैठकें की. जमीनी स्तर का फीडबैक लिया और फिर 2022 की युद्धनीति फाइनल हुई. अब हर नेता के लिए मिशन 300 प्लस का टास्क तय हो गया है. सबसे बड़ी तैयारी योगी सरकार की उपलब्धियों को गांव-गांव तक पहुंचाने की है.