वायरस बम पर भारी बदइंतजामी का बम ! | Baat To Chubegi | Covid Emergency
ABP Ganga | 29 Apr 2021 09:55 PM (IST)
ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए भले ही युद्धस्तर पर इंतजाम हो रहे हों..लेकिन यूपी के कई अस्पतालों में अब भी इसकी किल्लत है। जिसकी वजह से मरीजों की जान आफत में है...और तीमारदार बेचैन। बात तो चुभेगी, जब उठेंगे सवाल वायरस बम पर भारी बदइंतजामी का बम !