'24' में बीजेपी के खिलाफ Akhilesh Yadav ने नया संदेश दिया जिसकी चर्चा तेज है
ABP Ganga | 16 May 2023 11:19 PM (IST)
तीसरे मोर्चे की चर्चा हर लोकसभा चुनाव से पहले चलती है। अतीत में कई बार ये आकार भी ले चुका है...लेकिन भाजपा की मजबूत घेराबंदी के लिए...विरोधी दल अब तक पूरी तरह एकजुट नहीं। इसकी वजह सबके अपने-अपने हित हैं। कोई भी अपनी मजबूत मौजूदगी वाले राज्य में दूसरे विरोधी दल को...पांव जमाने देना नहीं चाहता...यही वजह है कि भाजपा के खिलाफ महागठबंधन की तस्वीर मुकम्मल नहीं हो पाई है। अब अखिलेश यादव ने मध्यम मार्ग का संदेश दिया है। जिस पर सियासी चर्चा तेज हो चली है।