Asad के एनकाउंटर को Akhilesh ने बताया झूठा तो BJP से मिला ये जवाब
ABP Ganga | 13 Apr 2023 11:15 PM (IST)
भाजपा और सपा के बीच...अतीक गैंग के दो शूटरों के एनकाउंटर पर जबर्दस्त सियासी संग्राम छिड़ा है। अखिलेश यादव ने अतीक के बेटे असद और दूसरे शूटर के मुठभेड़ को झूठा बता डाला...तो भाजपा ने तीखा पलटवार किया। पार्टी के शब्द चुभने वाले थे...भाजपा ने कहा कि...तुष्टिकरण की राजनीति में अंधे हो चुके अखिलेश यादव जी को अपराधियों के एनकांउटर से बेहद पीड़ा हो रही है…वह उनके प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं…भाजपा ने ये भई कहा कि..य. उन्हें पीड़ा हो भी क्यों ना, उन्होंने इन अपराधियों को बड़े लाड़-प्यार से जो पाला था, अब भाजपा सरकार में उनका खात्मा हो रहा है। साफ है कि निकाय चुनाव के माहौल को ये मुद्दा गरमाने वाला है।