Voter List Row: संसद में 'INDIA' का संग्राम, सोनिया Gandhi भी मौजूद
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Jul 2025 01:10 PM (IST)
बिहार के लिए चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट पुनरीक्षण (SIR) का कार्य जारी है। इसी मुद्दे पर संसद भवन परिसर में विपक्षी सांसदों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इंडिया गठबंधन के सांसद मकर द्वार पर इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस विरोध प्रदर्शन में सोनिया गांधी भी संसद भवन परिसर में मौजूद थीं। सांसदों ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर अपनी आपत्ति जताई। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही संसद भवन परिसर में विपक्ष का तेवर देखने को मिला। यह संग्राम संसद के भीतर की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही शुरू हो गया था। विपक्षी सांसदों का कहना है कि वोटर लिस्ट पुनरीक्षण में पारदर्शिता नहीं है और वे इस मुद्दे पर सरकार से जवाब चाहते हैं।