Waterlogging: UP के शहरों में 'सिस्टम' की खुली पोल, गाड़ियां डूबी, घर-हॉस्टल में पानी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Aug 2025 12:46 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश के कारण जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। आगरा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और शामली जैसे शहरों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे दोपहिया और अन्य वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर लोगों की गाड़ियां खराब होकर बंद पड़ गईं। घरों, दुकानों और बेसमेंट में पानी भर गया है। गाजियाबाद में एक गर्ल्स हॉस्टल के बेसमेंट में पानी भरने से डरावने हालात बन गए थे, हालांकि गनीमत रही कि लड़कियां सुरक्षित रहीं। ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी के बेसमेंट पार्किंग में एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां डूब गईं। अंडरपास में नहर बहने जैसी स्थिति बन गई, जहां फंसे वाहनों को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। एक व्यक्ति ने बताया कि उन्हें आधे घंटे से ज्यादा मदद नहीं मिली। यह स्थिति दर्शाती है कि "बारिश के मौसम में जब सिस्टम अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाता तो आम लोगों के लिए ना तो आगे जाने का रास्ता बचता है और ना ही पीछे हटने का कोई विकल्प।" पानी की निकासी के सही इंतजाम न होने से मोहल्ले के मोहल्ले डूब गए हैं।