Toxic Syrup: 18 मासूमों की मौत, कार्रवाई पर केंद्र सरकार की बड़ी बैठक आज
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Oct 2025 12:10 PM (IST)
देश में जहरीले कफ सिरप के कारण अब तक 18 बच्चों की मौत हो चुकी है, जिनमें 14 मध्य प्रदेश और 3 राजस्थान से हैं. सभी मृतक 5 साल से कम उम्र के थे. जांच रिपोर्ट में सिरप में 48.6% डायथाइलीन ग्लाइकॉल पाया गया है, जो निर्धारित सीमा से कई गुना अधिक है और किडनी को प्रभावित करता है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों और ड्रग कंट्रोलर्स के साथ दवाओं की गुणवत्ता और सिरप के उपयोग पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और केरल में इस सिरप को प्रतिबंधित कर दिया गया है. यह सिरप तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित प्लांट में तैयार किया गया था. उत्तराखंड में भी प्रतिबंधित कफ सिरप से जुड़ी घटनाओं के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी शुरू की है. उत्तराखंड सरकार ने एडवाइजरी जारी कर डॉक्टरों को 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रतिबंधित कफ सिरप न लिखने का निर्देश दिया है. थोक और खुदरा विक्रेताओं की दुकानों पर स्टॉक की जांच की जा रही है. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं.