Thackeray Alliance: MNS की बैठक में Raj Thackeray, Uddhav से गठबंधन पर चर्चा?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Jun 2025 10:57 AM (IST)
Thackeray Alliance: MNS की बैठक में Raj Thackeray, Uddhav से गठबंधन पर चर्चा? महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के उपाध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक MNS प्रमुख Raj Thackeray की उपस्थिति में जारी है। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब Raj Thackeray और Uddhav Thackeray के BMC चुनावों के लिए गठबंधन की अटकलें तेज हैं, जिसको लेकर दोनों तरफ से सकारात्मक संकेत भी मिले हैं। पूर्व में Raj Thackeray ने कहा था कि गठबंधन के लिए कोई मांग नहीं होनी चाहिए, जबकि Uddhav Thackeray ने BJP और शिंदे गुट से दूरी बनाने जैसी शर्तें रखी थीं।