Patna College Shooting: Veterinary College में गोलीकांड, छात्र प्रदर्शन, Bihar में Law & Order पर सवाल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jul 2025 11:54 AM (IST)
पटना के वेटरनरी कॉलेज में हुए गोलीकांड के बाद छात्रों में भारी आक्रोश है। कल शाम कॉलेज कैंपस में गोली चली थी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया। इस घटना से नाराज छात्र अब अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और कॉलेज कैंपस में हुई इस वारदात के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। बिहार में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में इस तरह की घटना ने राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा? यह वारदात बिहार में गोपाल खेमका के बाद एक और व्यवसायी की हत्या के बाद सामने आई है, जो राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था की ओर इशारा करती है। छात्र सड़कों पर उतरकर नारेबाजी कर रहे हैं और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं।