Monsoon Session: संसद में हंगामा, Operation Sindoor और Bihar Voter List पर घमासान!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Jul 2025 11:26 AM (IST)
संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। पिछले तीन दिनों से लोकसभा और राज्यसभा में लगातार हंगामा जारी है। विपक्ष पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर रहा है, साथ ही प्रधानमंत्री से जवाब की भी मांग की जा रही है। हंगामे के कारण पिछले तीन दिनों में दोनों सदनों में आधे घंटे भी कामकाज नहीं हो पाया है। कल बिहार वोटर वेरिफिकेशन के मुद्दे पर भी विपक्ष ने नारेबाजी की, जिससे सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। अब खबर है कि ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 28 जुलाई और राज्यसभा में 29 जुलाई को चर्चा के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है। इसके बावजूद सवाल बना हुआ है कि हंगामे के बीच सदन में काम कब और कैसे होगा। विपक्ष के सांसदों ने आज भी संसद के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी की है। इंडिया गठबंधन के सांसद बिहार वोटर लिस्ट विवाद और एसआईआर के मुद्दे पर चुनाव आयोग और सरकार पर निशाना साध रहे हैं।