North India Floods: Faridabad में माँ-बेटे की मौत, Delhi-Punjab में हाहाकार
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Sep 2025 12:22 PM (IST)
उत्तर भारत में बाढ़ का कहर जारी है. फरीदाबाद के शिव एन्क्लेव पार्ट थ्री में एक परिवार ने 20 दिन के बच्चे और उसकी माँ को खो दिया. बच्चे के पिता बंटी और नाना दूध लेने गए थे, जब वापस लौटे तो घर पानी में डूबा हुआ था. माँ-बेटे को बचाने की कोशिश में दोनों की जान चली गई. पुलिस ने बंटी के बच्चे और पत्नी का रेस्क्यू किया. एक व्यक्ति ने बताया कि "पानी काफी तकरीबन तीन चार फिट पानी बढ़ चुका था। दोनों तैरना नहीं जानते थे। अब ये हालात नहीं समझ पाए हैं। वापसी में ये हादसा हो गया।" राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर घटने के बाद भी कई परिवार अपने लापता लोगों को ढूंढ रहे हैं, जिनमें 55 साल के संतोष शर्मा का परिवार भी शामिल है. पंजाब में भी स्थिति गंभीर है, जहाँ गाँव पानी में डूबे हुए हैं और सड़कें टूट गई हैं. अमृतसर के अजनाला में एक सरकारी स्कूल पानी में डूबा हुआ है और पानी का रंग काला हो चुका है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. सेना और NDRF लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं.