Mandya Stone Pelting: Mandya में Ganesh Visarjan पर बवाल, 21 हिरासत में
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Sep 2025 12:42 PM (IST)
कर्नाटक के Mandya में गणपति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच पथराव हुआ. इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 21 लोगों को हिरासत में लिया है. मामले में दो FIR भी दर्ज की गई हैं. पथराव की घटना के विरोध में आज हिंदुवादी संगठन सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बड़ी संख्या में विरोध दर्ज कराया है. यह घटना दक्षिण भारत के Mandya से सामने आई है, जहाँ बीते कल गणपति विसर्जन के दौरान दो गुट आमने-सामने आ गए थे और इसी दौरान पथराव हुआ. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए हैं, लेकिन हिंदू संगठनों का गुस्सा अभी भी सड़क पर दिख रहा है. पुलिस की हिरासत और FIR के बावजूद, लोग इस घटना के खिलाफ अपना विरोध जारी रखे हुए हैं.