Flood: Delhi-NCR में जाम, MP में Dam टूटा, Army रेस्क्यू में!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 31 Jul 2025 12:06 PM (IST)
दिल्ली-NCR में भारी बारिश से जलभराव और भीषण जाम की स्थिति है। ग्रेटर नोएडा में सड़कें तालाब में बदल गईं, जिससे गाड़ियां घंटों फंसी रहीं। पंजाब के होशियारपुर में एक पिता और बेटी नदी के तेज बहाव में बह गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बचाया। उत्तराखंड में केदारनाथ धाम मार्ग पर भूस्खलन हुआ, जिससे पैदल मार्ग टूट गया। NDRF और SDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। केदारनाथ यात्रा लगातार दूसरे दिन बंद है। मध्य प्रदेश के गुना में लगातार बारिश से कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं। करोरा डैम में पानी बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा है। डैम की लगभग 100 फीट ऊंची दीवार का आधा हिस्सा टूट चुका है, जिससे दर्जनों गांवों के डूबने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना को बुलाया गया है। गुना के गोविंद गार्डन इलाके में भी पानी भर गया है, जिससे कई घरों को नुकसान पहुंचा है। एक स्थानीय निवासी ने बताया, "कलेक्टर सर के आदेश के कारण गोपालपुरा डैम में वो ओवरफ्लो हो रहा था? उसको देखते हुए उन्होंने क्या कि उसका वेस्ट वायर फोड़ दिया। उसके कारण पानी का जलस्तर इतना बड़ा की पूरी कॉलोनी में अनुमान से ज्यादा पानी रह गया।" राजस्थान के बारां में भी भारी बारिश से घरों में पानी भर गया है और नेशनल हाईवे 27 पर भूस्खलन हुआ है। नदियां उफान पर हैं।