Haryana elections Breaking : हरियाणा में बीजेपी की पहली लिस्ट को लेकर बड़ा अपडेट | BJP List
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 04 Sep 2024 01:46 PM (IST)
Haryana elections Breaking : हरियाणा में बीजेपी की पहली लिस्ट को लेकर बड़ा अपडेट | BJP List.... विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने राहुल गांधी से की मुलाक़ात....सूत्रों के हवाले से खबर बजरंग पुनिया को मिल सकता है हरियाणा विधानसभा का टिकट. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आज शाम तक बीजेपी जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट....बीजेपी की पहली लिस्ट में हो सकते हैं 30 से 40 उम्मीदवारों के नाम . लाडवा से नायब सिंह सैनी..अंबाला कैंट से अनिल विज..फरीदाबाद ओल्ड से विपुल गोयल और बल्लभगढ़ से मूलचंद शर्मा हो सकते हैं बीजेपी उम्मीदवार। जींद से महिपाल डांडा..पानीपत से प्रमोद विज को मिल सकता है टिकट.