Deadly Cough Syrup: 18 मासूमों की जान लेने वाले 'कातिल' सिरप पर देश भर में Alert!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Oct 2025 11:14 AM (IST)
मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीले सिरप से 18 मासूम बच्चों की जान जा चुकी है। इनमें से 14 मौतें मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में और 3 राजस्थान में हुई हैं। सभी मृतक बच्चे 5 साल से कम उम्र के थे। आशंका है कि इन सभी की मौत जहरीले सिरप की वजह से हुई है। जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकोल 48.6% पाया गया है, जबकि इसकी तय सीमा 0.1% है। यह जहरीला पदार्थ सीधा किडनी पर असर करता है। एक पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया, "मेरा एकलौता बेटा था जिसकी मौत किडनी इन्फेक्शन में सबसे पहले हुई है।" इस मामले में केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। आज शाम 4 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों और ड्रग कंट्रोलर्स के साथ एक बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में दवाओं की गुणवत्ता और कफ सिरप के उपयोग पर चर्चा होगी। यह जानलेवा सिरप तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित प्लांट में तैयार किया गया था। मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, केरल और उत्तराखंड सरकारों ने इस सिरप को बैन कर दिया है। उत्तराखंड में दवा दुकानों पर छापेमारी भी की गई है।