Cough Syrup Deaths: MP-Rajasthan में 11 बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 12:38 PM (IST)
मध्यप्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप के कहर से 11 मासूम बच्चों की मौत हो गई है। इस मामले में शासन-प्रशासन की तरफ से बड़ी कार्रवाई में देरी हुई। 11 बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में कहा गया है कि "दो साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिर्फ नहीं देना चाहिए। 5 साल से कम उम्र के बच्चों को भी कफ सिर्फ देने से बचना चाहिए।" स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों को दवा देने से पहले डॉक्टर की सलाह लेने और पर्याप्त गर्म पानी व भाप देने की भी सलाह दी है। डॉक्टरों को भी बिना दवा के घरेलू इलाज बताने की सलाह दी गई है। इस मामले में एक चिकित्सा अधिकारी और एक फार्मासिस्ट को लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है। एबीपी न्यूज़ पर लगातार खबर दिखाए जाने के बाद यह कार्रवाई हुई है। मौत की असली वजह पर सस्पेंस बना हुआ है, ज्यादातर मामलों में किडनी की बीमारी से मौत बताई जा रही है।