Conversion Racket: मौलाना Changur का Narco Test, ED की 14 ठिकानों पर Raid!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Jul 2025 11:54 AM (IST)
धर्मांतरण गैंग के सरगना मौलाना छंगुर से सच उगलवाने के लिए यूपी एटीएस नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है। एटीएस के मुताबिक, अब तक की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, लेकिन अभी भी कई सवालों के जवाब नहीं मिले हैं और कई जानकारियां भ्रमित करने वाली लग रही हैं। इसी बीच, ईडी ने मौलाना छंगुर के 14 ठिकानों पर छापेमारी की है, जिसमें बलरामपुर में 12 और मुंबई में 2 ठिकाने शामिल हैं। ईडी की जांच में सामने आया है कि आरोपी नवीन के बैंक खाते से करीब 2 करोड़ रुपये शहजाद शेख के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। नवीन, छंगुर की सहयोगी नीतू का पति है और फिलहाल जेल में बंद है। नीतू और नवीन मौलाना छंगुर के संपर्क में तब आए जब उन्हें संतान नहीं हो रही थी। छंगुर ने उन्हें एक नग दिया, जिसके बाद उन्हें बच्चा हुआ और वे उसके मुरीद हो गए। एटीएस इस बड़े नेटवर्क को खंगालने की कोशिश कर रही है, जो लगभग डेढ़ दशक से चल रहा है और भारत के साथ-साथ विदेशों तक फैला हुआ है। इस नेटवर्क में "लड़कियों का जहाँ पर अलग अलग रेट तय हो" जैसी बातें भी सामने आई हैं। ईडी वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है।