Contaminated Cough Syrup: कफ सिरप से बच्चों की मौत, Tamil Nadu ने रोका Production, MP पर सवाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 12:42 PM (IST)
खतरनाक कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश और राजस्थान के बाद अब तमिलनाडु में भी कफ सिरप के नमूने फेल हो गए हैं। बच्चों की मौत के बाद तमिलनाडु सरकार ने Coldrift सिरप का उत्पादन रोक दिया है। Drugs Control विभाग के अनुसार, दवा मानकों के मुताबिक नहीं थी। दवा कंपनी को लाइसेंस रद्द करने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। वहीं, मध्यप्रदेश में बच्चों की लगातार हो रही मौतों पर मुख्यमंत्री Mohan Yadav की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं। एक पीड़ित माँ ने अपनी सरकार से पूछा, "क्या आपके स्वास्थ्य केंद्रों पर क्या मौत परोसी जा रही है?" शुरुआती जांच में कफ सिरप में Diethylene Glycol नामक रसायन पाया गया है, जो एक Industrial Solvent है और किडनी पर असर डालता है। World Health Organization (WHO) के मुताबिक, कफ सिरप में Diethylene Glycol 0.10 फीसदी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। एक पीड़ित ने कहा, "किडनी फैल हुई नहीं है, किडनी फैल की गई है।"