Chirag Paswan CM: चाचा Paras के बदले सुर, बोले- 'CM बनेंगे तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 12:50 PM (IST)
बिहार की बड़ी खबरों में, महागठबंधन के सहयोगी पशुपति पारस ने एनडीए नेता चिराग पासवान की तारीफ की है। उन्होंने कहा, "चिराग बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे तो सबसे ज्यादा मुझे खुशी होगी।" यह बयान चिराग पासवान को लेकर चाचा के बदले सुर को दर्शाता है। प्रधानमंत्री मोदी आज 62,000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिसमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना भी शामिल है। चुनाव आयोग की टीम दो दिन के दौरे पर पटना पहुंची है, जहां मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। 6 अक्टूबर के बाद चुनाव की तारीखों का एलान संभव है। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी 9 अक्टूबर को बिहार चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुंगेर दौरे पर हैं, जहां वे कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। बिहार भारतीय जनता पार्टी चुनाव समिति की आज बैठक है। चुनाव आचार संहिता लगने से पहले नीतीश कैबिनेट ने 129 प्रस्तावों को मंजूरी दी, जिसमें सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि और स्कूली बच्चों की छात्रवृत्ति दोगुनी करना शामिल है। समस्तीपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। नवादा में एक महिला पर जीजा के साथ मिलकर पति की हत्या का आरोप लगा है। पटना में शिक्षक भर्ती आंदोलन से पहले छात्र नेता दिलीप कुमार को हिरासत में लिया गया।