Religious Conversion Racket: छंगूर बाबा का साम्राज्य ध्वस्त, ATS रिमांड और Nepal कनेक्शन का खुलासा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Jul 2025 11:02 AM (IST)
अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छंगूर बाबा उर्फ जलालुद्दीन से ATS की पूछताछ आज फिर शुरू हो गई है. छंगूर बाबा और उसकी महिला सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन दोनों ATS की रिमांड में हैं. बीते शनिवार को दोनों को गिरफ्तार किया गया था. अब तक की जानकारी के मुताबिक, छंगूर के नेटवर्क से सैकड़ों लोगों का धर्मांतरण कराया गया है. इस बीच, उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में उसकी कोठी पर बुलडोजर एक्शन हुआ है. यह कोठी सरकारी जमीन पर 40 कमरों का महलनुमा अवैध निर्माण था. जांच में कोठी के भीतर से कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. छंगूर बाबा ने धर्मांतरण के नेटवर्क से करोड़ों का साम्राज्य खड़ा किया था. जानकारी मिली है कि नेपाल बॉर्डर पर छंगूर ने सीमा से सटे जिलों में जमीन खरीदने और इस्लामिक दावा सेंटर व मदरसा शुरू करने का प्लान बनाया था. एक सूत्र के अनुसार, "लोगों को पैसे का जो लालच है वो देता था। जिसमे कई ऐसी जाती बिरादरी के लोग हैं जिनको 15-16 लाख, 10-12 लाख, इस तरीके से पांच से 6 लाख अलग-अलग सबके रेट थे जिनको रेट देकर के उनका जो कन्वर्षन है वो कराता था." करोड़ों की फंडिंग और विदेशों से पैसे आने का भी खुलासा हुआ है. छंगूर बाबा ने लगभग 3500 से 4000 फॉलोअर्स बनाए थे, जिनमें अधिकतर हिंदू धर्म के लोग थे.